देवरिया टाइम्स
337-सदर विधानसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना आज रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह द्वारा निर्गत किये जाने के साथ ही आज से निर्वाचन प्रक्रिया शुरुआत हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा आज से 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों का अवकाश दिवसों को छोडकर दाखिल किये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। नामांकन के आज प्रथम दिन बसपा के अभयनाथ त्रिपाठी सहित कुल 13 अभ्यर्थियों के लिये पर्चे लिये गये। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय पूर्वान्ह् 11 बजे से 03 बजे तक निर्धारित है।

नामांकन पत्र संवीक्षा कक्ष संख्या-4 में ही 17 अक्टूबर को किया जायेगा। नामांकन पत्रो की वापसी की तिथि 19 अक्टूबर के अपरान्ह् 03 बजे तक निर्धारित है। मतदान आगामी 03 नवंबर को पूर्वान्ह् 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

आज जिन अभ्यर्थियों के लिये पर्चे लिये गये उनमें मुनीब भारतीय सर्वजन पार्टी, उमेश मणि मनुवादी पार्टी, ऋषिकेश जायसवाल मौलिक अधिकार पार्टी, राजू चैहान मोडरेट पार्टी, ओम प्रकाश चैरसिया राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, संजय कुशवाहा राष्ट्रीय समानता दल, परमेश्वर गुप्ता अपना दल युनाईटेड, विजय जुआठा निर्दल, दिनेश कुमार मणि निर्दल, जय प्रकाश निर्दल, राजन यादव निर्दल, अनिल चैहान निर्दल तथा अभयनाथ त्रिपाठी बसपा प्रत्याशी के लिये पर्चे लिया जाना सम्मिलित है।