देवरिया टाइम्स। मंगलवार को रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाई जा रही स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने उपस्थित शिक्षकों कर्मचारियों छात्रों एवं समस्त जन समुदाय को मतदान हेतु शपथ दिलवाई ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में छात्रों एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथि 21और 27 नंबर को लोगों को बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जांचने,त्रुटिसुधार एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने सभी से अपने अपने आस पास कम से कम 5 युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी, रोहित पांडेय, जय राय,सोनू सिंह,महेंद्र प्रसाद,बीरबल राम,शैलेन्द्र कुमार,राजीव पाठक,प्रभात चंद्र राय, नवनीत चौबे, हरिओम

,स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह,जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा, जिला समन्वयक डॉक्टर आलोक पांडेय, संदीप दूबे, संजीव दूबे, आनंद प्रजापति,दुर्गावती गुप्ता,प्रियंवदा त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा,अर्चना शुक्ल,संजय शुक्ला, सुमन,नरेंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।