देवरिया टाइम्स
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा छूटे हुए आवास विहीन विभिन्न श्रेणी के पात्र परिवारों हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत दैवीय आपदा से पीड़ित आवास विहीन परिवार, जे०ई०/ए०ई०एस०/ कालाजार से पीड़ित, आवास विहीन परिवार, कुष्ठ रोग से पीड़ित आवास विहीन परिवार, मुसहर /वनटांगियां आवास विहीन परिवार, कोल, सहरिया एवं थारू जाति के आवास विहीन परिवारों को आवास दिये जाने का प्राविधान है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को 32, कालाजार से पीड़ित परिवारों के लिए 01, मुसहर जाति के परिवारों को 16, कुल 49 आवास आवंटित किये गये है, जिसके आवंटन हेतु जनपद स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन, जी०ओ० टैग कराते हुए प्रथम किश्त की धनराशि निर्गत करने के निर्देश दिया है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप आवासों का निर्माण समय सीमा के अन्तर्गत किया जा सके। आवासों का निर्माण लाभार्थियों द्वारा स्वयं किया जाना है।