देवरिया टाइम्स
बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है। प्रत्येक केंद्र पर 300-300 अभ्यर्थी यानी सभी नौ केंद्रों पर दो पालियों में 2700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो से पांच बजे तक होगी। केंद्रों पर परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही मास्क का प्रयोग करना होगा। सभी अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

शहर के बीआरडीपीजी कालेज और संत विनोबा पीजी कालेज परिसर को ए व बी ब्लाक में बांटा गया है। कालेज परिसर में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कालेज, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका इंटर कालेज, बीआरडी इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।