कल रात 9 बजे के करीब अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल की गाड़ी का दुर्घटना हो गया,इस हादसे में एक टेम्पो चालक घायल हो गया,जबकि अंदर रखे सामान टूट गये.यह हादसा रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर ग्राम छैरियांवा के समीप हुआ,एडिशनल एसपी की गाड़ी रुद्रपुर से देवरिया की तरफ आ रही थी,जबकि टेम्पो रुद्रपुर की तरफ़ जा रहा था.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी काफ़ी तेज रफ़्तार में थी,जबकि टेम्पो चालक अपने साइड से जा रहा था,हालाँकि इस हादसे में अपर पुलिस अधीक्षक को कोई चोट नही आई है, जबकि टेम्पो चालक मामूली रूप से चोटिल हैं.जबकि अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.