देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालयों में पूर्वान्ह् 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रुप से उपस्थित रहे और आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर करायें।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस एवं अन्य शिकायत सन्दर्भो की भी शीघ्रता के साथ निस्तारण कराये जाने को निर्देश दिया। कहा कि किसी भी विभाग में कोई डिफाल्टर की श्रेणी में कोई प्रकरण न आये, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करेगें और आने वाले हर शिकायतोें का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ करेगें।

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने सभी विकास खंड कार्यालयों में लैंड लाइन फोन को सक्रिय रखने का निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लैंडलाईन फोन की उपयोगिता अहम होती है, इसलिये सभी खंड विकास अधिकारी अपने कार्यालयों में इसे दुरुस्त रखें।