कोरोना महामारी के कारण बन्द विद्यालय शिक्षकों के लिए खुल गए। शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर नवीन नामांकन, एमडीएम के तहत खाद्यान्न वितरण एवं परिवर्तन लागत को अभिभावकों के खातों में भेजने, मिशन कायाकल्प से संबंधित कार्यों आदि को निपटाएँगे।
लंबे अंतराल के बाद आज से परिषदीय विद्यालयों के ताले तो खुल गए, लेकिन बच्चों को अभी विद्यालय में बैठाकर पढ़ाने के लिए अभी इंताजर करना होगा।
ई पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगी शिक्षण व्यवस्था।
बच्चों की पढ़ाई अभी ई पाठशाला एवं व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से ही जारी रहेगी। इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जा चुके है।