देवरिया पुलिस की कार्यशैली का विवरण ये हैं कि पैसे के लेनदेन में दो महीने की गयी प्रापर्टी डीलर की हत्या में अब तक पुलिस खाली हाथ हैं,आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश हैं,और न्याय से भी उनका भरोसा अब डगमगाने लगा हैं.
आपको बता दें कि आज से करीब 2 महीने पूर्व सदर कोतवाली के पीपराती गाँव निवासी सच्चिदानंद मिश्र प्रापर्टी डीलर का कार्य करते थे,जिसमे उनका विवाद जितेन्द्र राय पुत्र परमहंस राय निवासी निवासी गरुलपार थाना सदर कोतवाली से चलता था,इसी विवाद में जितेन्द्र राय और उनके पुत्र ने मिलकर सच्चिदानंद को घर से बुलाकर ले गए,और बाद में परिजनों को सुचना दी कि इनका सलेमपुर देवरिया मार्ग पर दुर्घटना हो गया हैं,उनको जिला अस्पताल ले जाया गया हैं, जब सच्चिदानंद मिश्र के परिजन वंहा पंहुचे तो सच्चिदानंद मृत अवस्था में थे,इसके बाद सच्चिदानंद के पुत्र ने जित्नेद्र राय और उनके पुत्र कृष्णा राय के खिलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
20-4-2019 को मेरे पिता सच्चिदानंद मिश्र की हत्या कर दी गयी,आज दो महीने होने को है पर देवरिया सदर कोतवाली अभी तक नामज़द आरोपियों तक नही पहुँच पाई है,न्याय की उम्मीद अब टूट रही हैं पुलिस द्वारा लीपापोती जारी हैं अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं@deoriapolice @uppolice @dgpup @adgzonegkr
— Ganesh Mishra Urf Adiswar (@GAdiswar) June 8, 2019
आज इस मामले को 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं,पुलिस की इस कार्यवाही से आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को संबोधित पत्र भी दिया था परन्तु पुलिस आज भी खाली हाथ हैं.
इस बच्चे की उम्र 15 साल है,इसके पिता हत्या प्रोपर्टी डीलिंग के विवाद में कर दी जाती है,आज दो महीने हो गए पुलिस अभी तक नामजद आरोपियों से पूछताछ भी नही कर पाई। क्या ये बच्चा अपने पिता के गुनाहगारों को सज़ा दिला पायेगा ?? @dipanshu56 @Uppolice @deoriapolice @dgpup https://t.co/eNdxYfbQTg
— Deoria Times (@deoriatimes) June 8, 2019
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.