देवरिया टाइम्स
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली गई साथ ही इस दौरान निर्वाचन को शांतिपूर्ण व्यवस्था में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व ऐतिहाती उपायों को अमल में लाए जाने का निर्देश दिया गया तथा उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किए जाने को कहा गया।


जिलाधिकारी श्री अमित किशोर द्वारा कहा गया कि मतदाता सूची पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी हो इसके लिए पूरी सजगता बरतने की जरूरत है एवं बूथ स्तरीय अधिकारियों पर भी पैनी नजर रखा जाए कि जो मतदाता सूची कोई गड़बड़ी न कर सके इसके लिए ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए मतदाता सूची हर हाल में पारदर्शी होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि यदि किसी के द्वारा भी कार्य की गोपनीयता भंग की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए तथा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस विभाग भी अपनी पैनी नजर रखें उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सभी की प्राथमिकता होगी चुनाव में खलल पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस भी अपनी सर्जक नजर रखे ऐसे तत्वों के विरुद्ध 107/116 दप्रसं के तहत पाबंदी की कार्यवाही करें संवेदनशील बूथों का हर हाल में निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।