क
देवरिया टाइम्स।मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे आगामी विधानसभा 2022 के दृष्टिगत कच्ची शराब के विरूद्ध जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण मे जनपदीय पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानो, देवारा क्षेत्रो, ईट भठ्ठो पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 150 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 किलो नौसादर, 04 किलो यूरिया,कांच की बोतले शऱाब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 16 कुन्तल लहन व 8 धधकती भठ्ठियों को निष्ट करते हुए 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।