देवरिया टाइम्स
NCVT द्वारा प्रदेश के आई टी आई प्रशिक्षुओं के सत्र 2018-20 बैच के द्वितीय वर्ष का परिणाम कल घोषित हुआ।गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार NCVT परीक्षा ऑनलाइन (CBT) आयोजित हुआ था। जिसमे देवरिया प्राइवेट आई टी आई (1809) के ट्रेड इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षु अभिषेक खरवार अनुक्रमांक ( 00180809009833) द्वारा ट्रेड थ्योरी के पेपर में 100 में 100 अंक व कुल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस संबंध में अभिषेक खरवार से बात करने पर इसका श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों को दिया है। विदित है कि देवरिया प्राइवेट टी आई अपने उच्च कोटि के प्रशिक्षण के लिए विख्यात है। संस्थान के कुल 84 प्रतिशत प्रशिक्षु इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थान के प्रबंधक सुरेंद्र कुशवाहा ने उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।