देवरिया टाइम्स
विकास भवन गांधी सभागार में जिलाधिकारी अमित किशोर कृषि विभाग से जुड़े योजनाओं के तहत कृषि उत्पादन संगठन के क्रियान्वयन तथा पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता की । इस दौरान उन्होंने कृषि उत्पादन संगठन को जनपद में अधिक से अधिक गठित किए जाने एवं उसे सक्रिय किए जाने के साथ ही इसमें कृषकों को सदस्य बनाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि इसके माध्यम से कृषि व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकता है तथा इसे अपनाकर व कृषि के अन्य विविध आयामों के माध्यम से कृषक अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 6 एफपीओ गठित है जिसे और बढ़ाए जाने का निर्देश उन्होंने उप कृषि निदेशक को दिया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराए जाने को कहा जिससे कृषक इससे अवगत हो और एफपीओ का गठन अधिक से अधिक हो सके।
जिलाधिकारी ने इस दौरान पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया उन्होंने स्वच्छ शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने एवं सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें इसके लिए जागरूक किए जाने का निर्देश दिया ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए संजय पांडेय, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, समिति के सदस्य कृपा शंकर उपाध्याय ,अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया, समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव,एलडीएम आर0के0 श्रीवास्तव,प्रबंधक डीडीएम नवार्ड संचित सिंह, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, बीएसए संतोष राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित समिति से जुड़े अन्य सदस्य गण व संबंधित अधिकारी,पंचायत विभाग के कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।