देवरिया टाइम्स
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तत्वाधान में आयोजित जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप, जिला स्टेडियम देवरिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए युग निर्माण इंटर कॉलेज देवरिया खास की बच्चियों ने जनपद में सर्वश्रेष्ठ मिसाल कायम की,विद्यालय के खाते में कुल 8 मेडल आए, जिसमें कीर्ति पटेल तथा शांभवी प्रजापति ने गोल्ड समृद्धि गुप्ता ,अंकिता चौरसिया, अं जनी कुमारी ,बिट्टू गौड़ ने सिल्वर मेडल और तनु यादव तथा ज्योति यादव ने ब्रांच मेडल जीतकर अपने शौर्य की पताका फहराई ,सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी इंजीनियर रविकांत मणि ने कहा कि जमाना हमेशा विजेता को याद रखता है इतिहास हमेशा जीतने वालों के ही लिखे जाते हैं .इसलिए विजेता बनने की आदत डालिए. थोड़ी सी लगन और मेहनत आपको सर्वश्रेष्ठ ऊंचाई पर पहुंचा सकती है. विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर मणि ने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है.
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा कुमारी सौम्या पांडे को देवरिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरभि श्रीवास्तव ,मनीष बरनवाल, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, दूधनाथ मणि त्रिपाठी और कमलेश सेन आदि शिक्षकों का काफी योगदान रहा।