रिपोर्ट: संतोष विश्वकर्मा
जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को आयोजित होने वाले ‘‘पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया है, जिसमें जनपद के विभिन्न अधिकारियों को सदस्य नामित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने देते हुए बताया है कि 15 जून से 30 जून 2019 तक जनपद, तहसील, मुख्यालय स्तर पर विकास खण्ड मुख्यालय स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग पखवाड़ा मनाते हुए योग्य प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। सरकारी एवं निजी स्कूल/काॅलेजो के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को 15 से 30 जून तक लगातार योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 21 जून को जनपद देवरिया के पुलिस लाइन में एवं सभी तहसील मुख्यालयों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर प्रातः 6 बजे से योग दिवस का आयोजन कुशल प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। उन्होने सभी संबंधितों से 21 जून को जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालय पर निर्दिष्ट समय पर उपस्थित होकर कुशल योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास करने की अपेक्षा की है।