देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज पूर्वान्ह् 10.20 विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागो के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारी जो पूर्व में भी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये है उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में कार्यालय जिला विकास अधिकारी से उर्दू अनुवादक मरगूब आलम लारी, क0स0 सुनीता श्रीवास्तव, पत्रवाहक वंश बहादुर शर्मा, कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिंचाई से व0स0 अनिल कुमार राय, कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से व0स0 यशवन्त राम, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से डीपीएम जितेन्द्र दूबे, एडीपीएम सुधांशू मिश्रा, स0क0 अजय कुमार चौबे, कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से अन्वेषक तकनीकी जलालुद्दीन मो0अ0खान, क0प्रो0 राजकुमार पाण्डेय, पत्रवाहक प्रमोद कुमार पाण्डेय, कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से क0आ0 विजय कुमार मिश्र, व0सहा0 सुनील कुमार तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी से च0श्रे0 देवेन्द्र कुमार सिंह सम्मिलित है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय के कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित न होने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।