देवरिया टाइम्स।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा आगामी विधानसभा 2022 के दृष्टिगत कच्ची शराब के निष्कर्षण, विक्रय एवं संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबिस व चेकिंग करते हुए कुल 100 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 700 लीटर लहन नष्ट किया गया। उक्त अभियान अभी जारी है।