देवरिया उ.प्र. देवरिया टाइम्स
आज जहां देश/प्रदेश की जनता भीषण गर्मी का मार झेल रही है, वहां बिजली कटौती मुख्यमंत्री का आदेश भी जिम्मेदार अधिकारीयों की मनमानी से बेमानी हो गयी है, जिससे ग्रामीण व शहरी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है, आधुनिक युग में बिजली मनुष्य जीवन की अति आवश्यकता हो गयी है बिना बिजली के जीवन दूरूह बन गयी है, या यू कहे कि, बिन बिजली सब सून….
उ.प्र. के मुख्यमंत्री महोदय ने सत्ता सम्भालते ही घोषणा किया था कि, ग्रामीण क्षेत्रो में २० घन्टे व शहरी क्षेत्रो को २२ धन्टे बिजली दी जाएगी, पर बिजली विभाग के जिम्मेदारो की लापरवाही व मनमानेपन से जनता उब चुकी है, जिसका जनता में गलत संदेश सरकार के प्रति हो रहा है,
क्षेत्र के अनेको गणमान्य लोगो व जनता के बिच आज कल ये विकट समस्या चर्चा का विषय बन गया है, देवरिया टाइम्स मुख्यमंत्री सहित समस्त जिम्मेदार अधिकारीयो का ध्यान इस समस्या के समाधान हेतु आकृष्ट करता है, जिससे जनता में सरकार की साख बनी रहे,
संवाददाता देवरिया टाइम्स- अतुल पति त्रिपाठी