देवरिया टाइम्स
देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने देश भर के छह राज्यों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम किया .संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश, दिल्ली , राजस्थान और उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारियों के संयोजन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ .उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कुंदन सिंह , विमल कांत शुक्ल और अतुल श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में ,गोरखपुर ग्रामीण से इंजीनियर अजय कुमार और सागर मोदनवाल जी के नेतृत्व में महराजगंज में राहुल पांडेय जीे नेतृत्वा में , कुशीनगर में उपेंद्र दीक्षित जी के नेतृत्व में देवरिया में शिवम पांडेयजी व कपीश तिवारी जी के नेतृत्वा में वाराणसी में महेंद्र सेठ जी के नेतृत्व में आज़मढ़ में अनूप त्रिपाठी जीे के नेतृत्वा में तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अतुल पांडेय जी और डॉक्टर अभय पांडेय के नेतृत्वा आयोजन हुआ .बिहार में बिहार प्रदेश टीम ने सोनू कुमार सोनी जीके नेतृत्व में कार्यक्रम सिवान जनपद में किये .दिल्ली से प्रदेश प्रभारी अजय कुमार सिंह जी के नेतृत्वा में चिराग दिल्ली में आयोजन किया गया .मध्य प्रदेश में प्रदेश प्रभारी यशवंत खराड़ी जी के नेतृत्व में धार जिले में आयोजन किया गया .राजस्थान में प्रदेश प्रभरी कपिल जैन जी के नेतृत्व में जयपुर में आयोजन किया गया .उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह जी और अंकित नेगी जी के नेतृत्व में आयोजन किया गया .संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ दिवेदी जी ने टीम के साथ गोरखपुर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिए .उन्होंने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा संस्था युवाओ को मार्गदर्शन देने का कार्य करती है .उन्होंने बताया की आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग करना बहुत ही जरूरी है .आज हम अपने भोजन पर भी नियंत्रण नहीं कर पा रहे है ऐसे में योग करना हमारे जीवन हेतु बहुत ही आवश्यक है .योग सभी बिमारिओ की अचूक दवा है .योग को हम सभी को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा . आयुष्मान भारत फाउंडेशन का मुख्या उद्देश्य ग्रामीण उत्थान और युवा विकाश है जिसके हेतु संस्था कार्यरत है.
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.