युवक की हत्या करके शव को नदी में फेंकने को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है,मामला रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है ।आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के करौता गाँव मे गोर्रा नदी में एक युवक का शव कल मिला था।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,जबकि शव की शिनाख्त निवासी एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सचौली पटवनिया निवासी रामप्रवेश यादव 29 पुत्र पारस यादव के रूप में हुई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।

इसी मामले में आज तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है।जिनकी पहचान हरिकेश यादव पुत्र स्व० तूफानी यादव, राजू यादव पुत्र स्व० तूफानी यादव, संजय यादव पुत्र स्व० तूफानी यादव निवासी सकीनान सचौली पटवानिया थाना एकौना के रूप में हुई। गिरफ़्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होंने राम प्रवेश की हत्या पुरानी रंजिश में शराब पिलाकर की थी,जिसके बाद शव को नीले रंग के बोरे में डालकर सिलहटा पश्चिम बंधे के समीप नदी में फेंक दिया था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी गिरजेश तिवारी,उपनिरीक्षक महेंद्र महेन्द्र प्रताप सिंह कांस्टेबल राकेश कुमार ,राजू पासवान, महिला का० शशिकला यादव शामिल थे।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.