देवरिया टाइम्स
सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देेकर मौके से कुल लगभग 595 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए, 92 कुन्तल लहन एवं 02 भठ्ठियों को नष्ट करते हुए कुल 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.