भाटपार रानी,देवरिया।सोमवार को बनकटा विकास खण्ड के भवानी छापर स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को अवकाश प्राप्त शिक्षक ध्रुवदेव सिंह व सुशील मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर भवानी छापर बाजार,सिरसिया पवार,मदनचक गांव होते हुए परगसहा गांव पहुंची।वहां से पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर खत्म हुई।

इस दौरान लोगों को 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।मतदान करने सम्बन्धित नारे भी लगाए गए।विद्यालय के प्रबंधक व वीरेश सिंह ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है।हमें पांच वर्षों के बाद अपने मत द्वारा सरकार गठन का मौका मिलता है।अतः हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए।आशुतोष सिंह राज ने कहा कि हमें बिना किसी के बहकावे में आए हुए अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए।इसके लिए किसी प्रकार की लालच में नहीं आना चाहिए।यहां मुख्य रूप से अजय यादव,पंकज कुशवाहा, विजय कुमार, रमेश सिंह,मुन्नीलाल पाल आदि मौजूद रहे।