देवरिया टाइम्स
चितरंजन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में 10000 मास्क वितरण का कार्यक्रम सोमवार को शुरू किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भिगारी बाजार के पूर्व प्रधान मणि प्रताप जयसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्कता और सामाजिक दूरी का पालन करना ही उपाय है।

हमेशा मुह मास्क या गमछे के जरिए ढक कर चले । भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे । ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने बताया कि 10000 मास्क बाटने है उनमें से पहले ही दिन 4000 मास्क बांट दिए गए है। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप बरनवाल ने बताया कि यह एक पुनीत कार्य है । इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से गौरीशंकर, दुर्गाप्रताप शाही,रंजीत बरनवाल,अभिषेक, चन्दन, बब्बन, विशाल,संदीप,सूरज,आलम अमन, अनुज,विपिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
