देवरिया टाइम्स।
सोमवार को नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया के एक और ब्रांच चांदपार भटनी शुरू हुआ। बच्चों को प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल और क्वाडिनेटर खुशबू जायसवाल ने प्रथम दिन आगमन पर टीका लगा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने मार्निंग एसेंबली में बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा और महान व्यक्तियों के विषय में बताते हुए कहा कि नेशनल पब्लिक स्कूल का उद्देश्य है कि शिक्षा संस्कार और संस्कृति को साथ लेकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार किया जाय इसलिए कक्षा 6 से ही अलग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग से कक्षाओं का संचालन किया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नवनीत चतुर्वेदी, रीना पाण्डेय, पल्लवी मैम, चंदा मैम, अश्विनी कुमार ओझा, स्मृति वर्मा, बृजेश तिवारी, देवदत्त सर, मुरली गुप्ता, शुभम जायसवाल,शिवानी गुप्ता, नुपुर मिश्रा, सुमन मैम और रानी शुक्ला मौजूद रहे।