देवरिया टाइम्स
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भटनी परिसर में नवनिर्मित सभागार कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया गया एवं उद्घाटन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सभागार कक्ष में लगे फर्निचर आदि व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए थाना भटनी का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया।


. जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भोजनालय में बन रहे खाने का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचमलाल, थानाध्यक्ष भटनी श्यामलाल यादव, पीआरओ नवीन चौधरी, समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण थाना भटनी एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।