वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने अचानक भटनी शहर का दौरा किया और सड़क बिना हेलमेट पहने चला रहे दुपहिया वाहनों के चालकों से पूछा हेलमेट कहा है आपका?कुछ ने घर होने की बात कही इस बात पुलिस अधीक्षक ने सबका डीएल व आरसी जमा किए व बोले थाने पर हेलमेट दिखा कर ले जाना।
साथ ही एसपी ने नगर के रामलीला मैदान से लेकर 116 न गेट तक सड़को पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया और आगे ऐसे न करे इसकी चेतावनी भी दी।साथ मे एसओ भटनी भी मौजूद रहे।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.