देवरिया टाइम्स
ड्यूटी के दौरान तुर्तीपार रेलवे पुल पर ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक मैन की मौत हो गई। क्षत-विक्षत शव को उभांव (बलिया) पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

भटनी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के नरायन (55) रेलवे में ट्रैक मैन पद तैनात थे। फिलहाल इनकी ड्यूटी भटनी वाराणसी रेल खंड के तुर्तीपार में चौकीदार के पद पर थी। वह सोमवार दोपहर तुर्तीपार पुल पर रेल पटरी की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गोरखपुर से वाराणसी जा रही नान स्टाप ट्रेन के चपेट में आ गए। सूचना पर मईल व बलिया की उभांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को पुल से उतार कर परिजनों को सूचना दी। इस बाबत रसड़ा के सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है।