देवरिया टाइम्स
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भटनी थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। समाधान दिवस पर एकत्रित लोगों के साथ पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुए कोविड 19 मास्टर ट्रेनर मारुत नंदन ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। कोरोना योद्धा के रूप पुलिस कर्मी लोगों की सेवा में लगे हैं। ऐसे में सतर्कता की सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, सार्वजनिक स्थानों पर एतियात बरत कर सेवा देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग में बार बार हाथ लगाना, मास्क न पहनने के बराबर है । ओमप्रकाश शुक्ल ने कहा कि समाज मे स्वयं इस बीमारी से बचने के लिए शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा। जिसके लिए सुबह योग, प्रणायाम, गर्म पानी का सेवन तथा सावधानी पूर्वक हाथ साफ करने की आदत विकसित करनी होगी। हाथ धुलने में 40 से 60 सेकेंड तक का समय देना जरूरी है । इस दौरान राजीव रंजन मिश्र , थानेदार भीष्म पाल सिंह, गुफरान खान, अशोक सिंह, श्याम शेर, सुनील कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। टीम ने क्षेत्र के पांडेय चौक पर भी लोगों को जागरूक किया। जिसमें प्रमुख रूप से व्यास मुनि पांडेय, जितेंद्र मिश्र, तेजू, मनीष आदि मौजूद रहे।
