देवरिया टाइम्स
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एवं बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी, देवरिया पर प्रान्तीय मंत्री प्रमोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों/ अधिकारियों ने 25% प्रोत्साहन धनराशि मात्र तीन प्रतिशत कर्मचारियों/अधिकारियों को देने का शासनादेश सरकार ने जारी किया था, जिसका स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्ग के कर्मचारी/अधिकारी द्वारा विरोध किया गया और यह बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्ग के कर्मचारी/अधिकारी कोविड-19 महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सेवा दे रहे हैं परन्तु सरकार की अनदेखी को देखते 25 मई से काला पट्टी बांधकर और शासनदेश की प्रति जलाते हुए कोरोना महामारी में कार्य करेंगे। आज सीएचसी भटनी के कर्मचारी अधिकारी ने मांग किया यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो वृहद रूप से आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।

आज के विरोध प्रदर्शन मे डा अनिल पाल, डा अजिज अहमद, दिग्विजय नाथ तिवारी(जिला मंत्री) रामकृष्ण यादव, डी के पाण्डेय, राकेश कुशवाह, संजीव कुमार, वसीम अहमद, सद्दाम हुसैन, अखिलेश्वर उपाध्याय, अजय कुमार, श्याम बिहारी, उमेश कुमार आदि कर्मचारी/अधिकारी सम्मलित हुए है।