देवरिया टाइम्स
क्षेत्र के दर्शन चौराहा शिवराजपुर डेमुसा में स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार आग लग गई। जिसमें छह लाख का समान जल गया।
बिहार प्रान्त के विजयीपुर थाना क्षेत्र के डीघवा सरैया गॉव निवासी ओमप्रकाश तिवारी दर्शन चौराहे पर किराना की दुकान चलाते है। शुक्रवार रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार भोर में लोगों ने उनकी दुकान से धुँवा निकलते देखा। जानकारी होने पर ओमप्रकाश ने दुकान खोला तो सारा सामान जलकर राख हो गया था।