देवरिया टाइम्स।नागेश्वर नाथ धाम छपिया जयदेव भटनी जिला देवरिया के परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा आजछपिया जयदेव, तेनुआ, नकहनी होते हुए जलपा माता मंदिर पर कलश भराई करते हुए मेन रोड होते हुए नागेश्वर नाथ धाम पर संपन्न हुआ जिसमें संयोजक हरि ओम जी अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र और ग्राम प्रधान कैलाश यादव के नेतृत्व में ज्योतिषाचार्य पंडित दशरथ जी महाराज के विधि विधान एवं पूजन के साथ कलश यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के भक्त और डॉक्टर सोनू प्रह्लाद ठाकुर सत्यदेव कुशवाहा अजय मिश्र अखिलानंद कुशवाहा भीम सिंह मौर्य इत्यादि भक्तगण जोर शोर से हिस्सा लिये और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई