देवरिया टाइम्स
जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम जिगिना मिश्र के शिवमोहनटोला निवासी नवीन कुमार मिश्र, पुत्र-श्री ओम प्रकाश मिश्र, पौत्र- ब्रह्मलीन पण्डित गनपति मिश्र ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बेस्ट सातवें रैंकिंग की टेक्सास ए एन्ड एम यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर बेंजामिन ए. विल्हाइट के दिशानिर्देशन में नोवेल मैटेरियल्स फ़ॉर लाइट गैस सेपेरेशन एंड रिएक्शन इंजीनियरिंग एप्पलीकेशन्स विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

श्री ओम प्रकाश मिश्र, सेवानिवृत्त प्रवक्ता, श्री गांधी किसान इण्टर कॉलेज खड्डा, जनपद- कुशीनगर एवं श्रीमती विद्यावती मिश्रा, प्रधानाध्यापक, कन्या जूनियर हाई स्कूल, खड्डा, जनपद- कुशीनगर के सबसे कनिष्ठ पुत्र नवीन बचपन से ही मेधावी थे। प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खड्डा से प्राप्त करने के उपरांत उनका चयन सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल, उत्तराखंड में चयन हो गया। इण्टर की पढ़ाई के दौरान उनका चयन आईआईटी रुड़की में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एम. टेक.- केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में हो गया, इस दौरान इन्होंने यूरोप के केमिकल इंजीनियरिंग के सबसे अच्छे रैंकिंग वाले बेल्जियम स्थित घेंट विश्वविद्यालय से इंटर्नशिप किया। एम.टेक. की पढ़ाई पूरी कर इनका कैम्पस सेलेक्शन रिलायन्स इंडस्ट्रीज़ में अच्छे पैकेज़ पर इंजीनियर पद पर हुआ, लेकिन उच्च शिक्षा में रुचि होने के कारण इन्हें नौकरी करना रास नहीं आया और एक वर्ष में ही इन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे रिसर्च करने टेक्सास ए एन्ड एम विश्वविद्यालय चले गए।

इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने गुरु गाइड प्रोफेसर, अपने स्वर्गीय दादाजी, दादीजी, पिताजी, माताजी, मंगेतर नूतन, अपने परिवार के सभी सदस्यों, अपने समस्त शिवमोहन टोला परिवार, सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया।
सभी ग्राम एवं क्षेत्रवासियों ने अपने ग्राम के इस होनहार बालक को बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।