सामाजिक न्याय पखवारा के अंतर्गत आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
देवरिया टाइम्स।
डा भीम राव अम्बेडकर की आगामी 14 अप्रैल जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय पखवारा मनाते हुए रविवार को लोकहित हेल्थ केयर सेंटर भटनी में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसका क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने फीता काट उद्घाटन किया, जिसमें कुल 75 रोगियों की जॉच की गई और निशुल्क दवा वितरित किया गया है।


सभी रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी की स्वास्थ्य टीम द्वारा निशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष योगेश प्रजापति, अभय तिवारी, आशीष पासवान,दीपक वर्मा एवं स्वास्थ्य टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, चिकित्सा अधिकारी डा अनिल पाल, चिकित्सा अधिकारी डा अज़ीज़ अहमद, सी एच ओ मीना वर्मा, डेन्टल हाइजीनिस्ट वसीम अहमद, एएनएम मन्जू यादव, आविद अहमद, फार्मासिस्ट राकेश कुशवाहा, एएनएम कंचन सिंह, जिला मुख्यालय से सचल चिकित्सा एम्बुलेंस भी था।
