देवरिया टाइम्स
भटनी नगर पंचायत में बच्चों के विवाद में हुई महिला की मौत के मामले में रविवार भटनी पुलिस ने तीन अपराधियों को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक महिला के बेटे के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। महिला के स्वजनों ने पुलिस को कुछ अन्य लोगो के शामिल होने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र देकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।

हतवा वार्ड निवासी संतोष और राजेंद्र के स्वजनों के बीच हुई मारपीट में संतोष की माता शांति पर फरसा से हमला कर दिया था। मारपीट के दौरान गम्भीर रूप से घायल शांति देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी ।महिला की मौत के मामले में छोटे बेटे गुड्डू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोग पर केस दर्ज किया था। घटना के समय ही पकड़े गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। रविवार को ही महिला के छोटे बेटे ने दो अन्य के खिलाफ भी तहरीर दी है।
देवरिया टाइम्स टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।