देवरिया टाइम्स।
नगर स्थित एक सराफा दुकान में सोमवार की रात सेंध काटकर चोर पांच लाख की कीमत के सोना-चांदी के जेवर ले गए। एसपी के आदेश के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक और डाग स्क्वॉड ने जांच की। जांच में छोटी गंडक नदी तट पर सोने-चांदी के कुछ खाली डिब्बे मिले हैं। चोरी के से दुकानदारों में भय व्याप्त है। व्यापार मंडल ने पुलिस को ज्ञापन देकर जल्द चोरों को पकड़ने व कार्रवाई की मांग की है।

भटनी नगर के हरिकीर्तन मुहल्ला निवासी भोला शंकर वर्मा की दुर्गा मंदिर के समीप सराफा की दुकान है। सोमवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान में पीछे की तरफ सेंध लगी मिली। उन्होंने पड़ताल की तो दुकान में रखे दस हजार रुपये, पचास ग्राम सोना और चार किलो चांदी चोरी हो चुकी थी। दुकानदार ने सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई है। शिकायत पर पहुंची पुलिस की जांच में छोटी गंडक नदी के किनारे सोने-चांदी के कुछ खाली डिब्बे पड़े मिले। एसओ के बताने पर एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने मामले में फोरेंसिक व डाग स्क्वॉड भेज दिया। इस बाबत एसओ गोपाल पांडेय ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।