देवरिया टाइम्स
भटनी थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में रविवार के दिन जमींनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी भटनी कराया गया।
भटनी के खुटहा गांव निवासी रमजान अंसारी व आस मोहम्मद के बीच जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षो के लोग आमने सामने हो गए और मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान एक पक्ष से नवसाद अंसारी, गुड्डू अंसारी व दूसरे पक्ष से रमजान अंसारी, फिरोज अंसारी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज भटनी के पीएचसी पर कराया गया। दोनो तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी