देवरिया टाइम्स
जिले के उपनगर भटनी में बुधवार को चीनी मिल चलाने को लेकर नकहनी चौराहे पर एकदिवसीय धरना हुआ।
चंद्रभान पासवान की अध्यक्षता में आयोजित धरने की प्रमुख मांग भटनी चीनी मिल को चालू करने और उसमें कार्यरत मजदूरों को बेकरी भत्ता मुहैया कराने और किसान बिल वापस लेना की थी। इस दौरान कृष्ण कांत शुक्ल, नसीम, विशु सिंह अकेला,सोनू वर्मा, सुहेल सिद्दकी आदि मौजूद रहे।