देवरिया टाइम्स
भटनी नगर के केके पब्लिक स्कूल के द्वारा चौरी चौरा कांड में शहीद हुए बलिदानियों को शताब्दी वर्ष पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल परिवार नगर के ठाकुर जी की कुटी स्थित शहीद स्मारक पर पहुचे एवं उन बलिदानियों को याद कर पुष्प एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा के साथ प्रमोद यादव,नदीम राजा,लखन मिश्रा,अंकित सिंह,कौशलेन्द्र भार्गव,अनिल भारती, नितेश सिंह,संतोष अस्थाना, राजेश मिश्रा,सहवाज अहमद ,इंद्रावती साहनी,तृप्ति राय, पूनम मद्देशिया व विद्यालय के बच्चों द्वारा उन वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।