देवरिया टाइम्स
भटनी नगर स्थित जलपा माता मंदिर परिसर में विष्णु महायज्ञ का आयोजन मंदिर समिति की तरफ से किया जा रहा है। जहां सोमवार की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ वेदी पूजा से की गई।
राधा कृष्ण मंदिर में खंडित प्रतिमा को डूब5 प्रतिष्टित करने के लिए यज्ञ आयोजित है प्राण प्रतिष्ठा म बाद भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक साल बाद ही चोरो ने प्रतिमाओं से हार चुराने के लिए उन्हें तोड़ दिया था। चोरी के बाद खण्डित प्रतिमा को बदलने का प्रयास समिति के सदस्यों की ओर से किया जा रहा था।

आठ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के साथ मंदिर में नई प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। सोमवार की सायं मंदिर परिसर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य शास्त्री तथा मंदिर के पुजारी मूरत ओझा,प्रकाश आदि ने प्रसाद का विरतण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष हरिंद्र वर्मा ,ओपी गुप्ता, वैद्यनाथ, अशोक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, सुभाष वर्मा, रेजेश्वर बरनवाल आदि मौजूद रहे ।