देवरिया टाइम्स। उपनगर भटनी के नकहनी चौराहे पर बुधवार को न्यू जीवन हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ।
हॉस्पिटल का शुभारंभ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने फीता काट कर किया। श्री शाही ने बताया इस अस्पताल के खुलने से नगरवासियों को काफी राहत होगी और समय रहते रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाए मिल सकेंगी।

हॉस्पिटल के संचालक विकास राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया अस्पताल सदैव लोगो के लिए समर्पित रहेगा जिससे लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं मिल सके। रोगियों को अस्पताल की तरफ से एम्बुलेंस सेवाए भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र रॉय, रोहित राय,अनूप राय, मिक्कू राय,राकेश गोंड, प्रभात सिंह,शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।