भटनी।
बीआरसी परिसर में खण्डशिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीइओ विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि टाइम एंड मोशन के आधार पर ही विद्यालय का संचालन करना है। विद्यालय अवधि में गैर शैक्षणिक कार्यों से परिसर से बाहर नहीं जाना है। नई नीति के तहत विद्यालयों में आधारशिला, शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण पर ही आधारित रखना है। विद्यालय में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बच्चों को मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु तैयार करना है।

शिक्षक अपने दायित्वों को पूरा करते हुए स्कूल की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास करें। प्रेरणा लक्ष्यों को पाने के लिए शिक्षक अपने शैली में नवाचारों को शामिल करें और अन्य को भी उसके लिए प्रेरित करें। शासन ने मार्च 23 तक प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया। बैठक को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का हर परिषदीय विद्यालय निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। इस दौरान शिवकांत मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ल, रामनिवास यादव , आशुतोष तिवारी, अरविंद राय, विशाल , जेपी, ओपी शुक्ल, बृजेश यादव मीरा राय, कुसम देवी, नागेश, मनोज कुमार, स्वतंत्र तिवारी, छेदी लाल यादव, मनोज कुमार राय, ताहिर अहद आदि मौजूद रहे ।