देवरिया टाइम्स
बरहज क्षेत्र में फ़ास्ट फ़ूड बेचने वाले एक युवक को रविवार की रात अचानक बेकाबू ट्रक ने रौद दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मोत हो गयी।
यह हादसा बरहज थाना क्षेत्र के मईलौटा गांव के पास हुआ। इसी गांव का रहने वाला गोविंद चौहान (उम्र 35 वर्ष) नगर क्षेत्र में फास्ट फूड का ठेला लगाता था। वह इसी काम से परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह रविवार को भी दिन भर फास्ट फूड बेचने के बाद रात में गोविंद ठेला लेकर घर लौट रहा था। वह अभी तहसील गेट के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक ने उसे रौंद दिया।
आसपास के लोग उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचे ही कोहराम मच गया। गोविंद की पत्नी और दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।