देवरिया टाइम्स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत चीन सीमा पर विस्तावादी चीन के भारतीय भूभाग को कब्जाने के चीनी सैनिकों के घृणित प्रयासों को रोकने तथा चीनियों का कठोर प्रतिकार करते हुए मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिवारों के प्रति सवेंदना व्यक्ति करती है
जिला संयोजक शिवम निषाद ने कहा कि 21 वीं सदी का भारत चीन की विस्तावादी नीति को रोकने में सक्षम है हमारी पुण्य मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा, अवैध चीनी विस्तावाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक भारतीय नागरिक भारत सरकार तथा भारतीय सेना के पीछे मजबूती से खड़ा है ,विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड 19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नही चूक रहा ,यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है !
इस दौरान नगर मंत्री प्रीति चौहान ,जिला संयोजक शिवम निषाद सह मंत्री प्रियांश जायसवाल, मुस्कान गुप्ता, पंकज शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम निषाद,आँचल साहनी,नेहा निषाद,रिशु यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
