देवरिया टाइम्स। यूपी लोकसेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में देवरिया की बेटी पूजा दिक्षित का चयन राजकीय इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान विषय मे प्रवक्ता पद पर हुआ है।
बरहज थाना क्षेत्र की बारा दीक्षित निवासी पूजा दीक्षित पुत्री अखिलेश दीक्षित की पुत्री शुरू से पढ़ने में मेधावी रही है। पूजा एमएससी बीएड के बाद वर्तमान में अभी गोरखपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है।

इनकी सफलता पर क्षेत्रीय विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशिकांत दीक्षित,विजेयेश्वरी सिंह,सर्वेश दीक्षित,ज्योति मिश्रा,अजय मिश्रा,शशिकांत दीक्षित, प्रमोद सिंह, मानवेन्द्र मणि, अभिनव दीक्षित सहित सभी क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
