देवरिया टाइम्स। मंगलवार को थानाध्यक्ष बरहज मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि वाहन चेकिंग के दौरान बेलडाड़ रोड़ के पास स्थित चांद बली ढाबा के पास से 01 बोलेरो पिकप UP 62 BT7564 से 07 राशि गोवंशीय पशु लदे हुए पकड़े गये। बरामद पशुओं व वाहन को कब्जे में लेते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता क्रमशः राशिद पुत्र आलमगीर सा0 सोफीगढ़ थाना अहिरौली जनपद आजमगढ़ बताया । उक्त के सम्बन्ध में थाना बरहज पुलिस द्वारा धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः*
1. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा थाना बरहज देवरिया
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना बरहज देवरिया
3.का0 आशीष यादव थाना बरहज देवरिया
4.का0 रामबाबू यादव थाना बरहज देवरिया
5.का0 अखिलेश यादव थाना बरहज देवरिया
6.का0 प्रदीप कुशवाहा थाना बरहज देवरिया
7.का0 रविशंकर गुप्ता थाना बरहज देवरिया
