देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बनकटा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामपुर प्रतापपुर चेक पोस्ट से एक ट्रक वाहन संख्याः BR06G5181 के केबिन में छिपाकर रखी गयी हरियाणा निर्मित 01 पेटी रायल स्टेज अवैध अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की, 180 एमएल की फ्रूटी 34 पेटी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये है तथा ट्रक वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, इस प्रकार कुल बरामदगी लगभग 18 लाख 50 हजार रूपये की गयी है। इस संबंध में अभियुक्त 01. प्रदुम्मन यादव पुत्र ध्रुपनाथ यादव सा0 लोछी चिरान्द थाना डोरीगंज जिला सारन छपरा बिहार की गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.प्रदुम्मन यादव पुत्र ध्रुपनाथ यादव सा0 लोछी चिरान्द थाना डोरीगंज जिला सारन छपरा बिहार
*बरामदगी का विवरणः-*
01.कुल 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब,
02.एक रिकवरी ट्रक वाहन संख्याः BR06G5181 वाहन

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
01.प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह थाना बनकटा देवरिया
02.उ0नि0 संजय सिंह चन्देल थाना बनकटा देवरिया
03.का0 गोनेश कुशवाहा थाना बनकटा देवरिया
04.का0 अजय मौर्या थाना बनकटा देवरिया