देवरिया टाइम्स
बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम कोईरीपट्टी में बेटी का हाल जानने आए ससुर की दामाद ने शनिवार को फावड़े से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दामाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।

पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद के विजयीपुर थाना के नौका टोला निवासी 60 वर्षीया सुखारी राजभर ने अपनी बेटी की शादी बघौचघाट के ग्राम कोइरी पट्टी में गोर्वधन से की थी। अपनी बेटी से मिलने व कुशलक्षेम पूछने के लिए कोईरी पट्टी सुखारी आए। बेटी ने बताया कि पति बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं और मारते-पीटते हैं। जब सुखारी अपने दामाद से इस विषय पर बातचीत किए तो वह भड़क उठा और गोर्वधन ने ससुर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे देवेंद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने गोर्वधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।