तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।
बघौचघाट थानाक्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव निवासी अजीत कुमार (22) गांव के राकेश (22) के साथ बाइक से देवरिया आए थे। शाम चार बजे के करीब यहां से दोनों लौट रहे थे। अभी वे तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी,जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। यहां चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राकेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर अजीत के परिवारवालों में कोहराम मच गया। गांव के तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। इस बाबत तरकुलवा एसओ जितेंद्र तिवारी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। ट्रक के बारे में पता कराया जा रहा है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 7007812095 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.